Saturday, 25 March 2017

How to uninstall/remove unnecessary program/software from your computer

How to uninstall/remove unnecessary program/software from your computer
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप अपने कंप्यूटर में से Unnecessary Program या Software कैसे हटा सकते है कंप्यूटर में आप जब भी कोई सॉफ्टवेयर डालते है तो कोई कोई सॉफ्टवेयर बिलकुल सही तरीके से कार्य करते है और कोई कोई सॉफ्टवेयर अपने आप Install हो जाते है ।अनावाश्यक सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर की गति को हल्का कर देते है जिससे की उसका प्रभाव आपके कंप्यूटर की RAM और प्रोसेसर में पड़ता है इसलिए आपको समय समय में अपने कंप्यूटर में जांच करती रहनी चाहिए की कही आपके कंप्यूटर अनावाश्यक सॉफ्टवेयर Install तो नहीं है यदि है तो आपको समय से Delete कर देना चाहिए यदि आपको किसी सॉफ्टवेयर को Uninstall करना नहीं आता है तो हम आपको बताने जा रहे है की आप किस तरह सॉफ्टवेयर को Delete कर सकते है  

Steps to Uninstall Software from your Computer :-



Step1:-सबसे पहले आपको Computer में जाना होगा जिसमे की आपकी सारी Drive होती है  



Step2:- Computer खुलते ही आपको Address bar के निचे Uninstall or change a Program में क्लिक करना होगा  



Step3:- Uninstall or Change a program में क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके Computer के सारे Program \Software की List आपके सामने जाएंगी  



Step4:- उसके बाद आपको जिस सॉफ्टवेयर को Uninstall करना है आपको उसमे Right Click करके Uninstall के option में क्लिक कर देना है  



Step5:- उसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमे YES में  क्लिक करते ही सॉफ्टवेयर Uninstall हो जाएगा

और दूसरा तरीका भी है जिससे की आप सॉफ्टवेयर को Uninstall कर सकते है उसके लिए आपको अपने कंप्यूटर के Control Panel में जाना होगा  और उसके अंदर आपको Program and Features में क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके सामने आपके कंप्यूटर की सारी सॉफ्टवेयर की List सामने जाएगी और आपने जिस सॉफ्टवेयर को Uninstall करना है उसमे Right Click करके Uninstall विकल्प में क्लिक करते ही वो सॉफ्टवेयर थोड़ी देर में Uninstall हो जाएगा  

इस तरह आप किसी भी सॉफ्टवेयर को Uninstall कर सकते है जो की आपके कंप्यूटर की RAM और प्रोसेसर को  प्रभावित करता है  

उम्मीद करते है दोस्तों आपको समझ में गया होगा की आप किस तरह अपने कंप्यूटर में Install सॉफ्टवेयर को कैसे हटा सकते है यदि आपको कोई संदेह है तो आप कमेंटबॉक्स में कमेंट कर सकते है और यदि आपको कंप्यूटर,टेक्नोलॉजी सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए को आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है और दोस्तों पोस्ट को "LIKE" और "Share" करना भूले  


No comments:

Post a Comment